आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग में बारिश की बाधा, लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन विजेता

Lucknow team 

लखनऊ। मेजबान लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ने बारिश की बाधा के चलते मैच न होने की वजह से आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग-2022 का खिताब लीग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत लिया। वहीं इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन की टीम उपविजेता बनी।
गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले व फाइनल खेले जाने थे लेकिन बारिश के चलते मैदान व पिच गीली होने के चलते मैच नहीं हो सका। अत: टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक व बीसीसीआई के पैनल स्कोरर/अंपायर एसपी सिंह द्वारा नियमों के आधार पर लीग मैच में मिले अंक व नेट रन रेट के आधार पर विजेता व उपविजेता टीमों का निर्धारण किया गया।
इसके चलते लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन की टीम विजेता रही जिसके लीग मैचों में 2 मैचों में दो जीत के साथ चार अंक थे। वहीं इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। हालांकि इलाहाबाद सहित अवध प्रांत इलेवन और चंडीगढ़ इलेवन के दो मैचों में एक जीत और एक हार से 2-2 अंक थे लेकिन इलाहाबाद को बेहतर नेट रन रेट होने का फायदा मिला।

Allahabad team 

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट लखनऊ के रोहित कुमार सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अवध प्रांत के शिशिर पाण्डेय और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के अनीश ओबेराय चुने गए। इसी के साथ आज आयोजित फुटबॉल किकिंग इवेंट में गुलशन द्विवेदी और गोल्फ के पटिंग इवेट में चंडीगढ़ के राज ठाकुर विजेता बने।
समापन समारोह के अवसर पर आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने टूर्नामेंट के सह प्रायोजकों जैसे इंडियन ऑयल, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान, रिशिता डेवलपर्स, सेंट जोसेफ स्कूल, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इसी के साथ उन्होंने अगले साल फरवरी में इस टूर्नामेंट के आयोजन का विश्वास दिलाया और कहा कि हम अगले साल फरवरी में ये टूर्नामेंट आठ टीमों के साथ कराएंगे जिसमें मुंबई और नागपुर की टीमें भी होंगी।

Comments